कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ये जवाब तो सबको मिल चुका है। अब प्रभास और राणा दग्गुबाती की फनी बातचीत में पता चला है कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों उनकी जान लेने दिया था।

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस सवाल ने लोगों को करीब दो साल तक परेशान रखा था। अब बाहुबली 1 की रिलीज के दस साल पूरे होने पर लीड एक्टर्स राणा दग्गुबाती और प्रभास के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार चिट-चैट दिखाई दी। राणा ने बताया है कि अगर कटप्पा बाहुबली के नहीं मारते तो क्या होता। इस पर प्रभास ने भी मजेदार जवाब दिया है। बता दें कि बाहुबली का पहला पार्ट 10 जुलाई 2015 में रिलीज हुआ था।