भारत में आ रहा है मर्सिडीज‑बेंज AMG CLE 53 कूपे, लॉन्च डेट कंफर्म

मर्सिडीज-बेंज अपनी मोस्ट-अवेटेड AMG CLE 53 4Matic+ कूपे को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

मर्सिडीज-बेंज अपनी मोस्ट-अवेटेड AMG CLE 53 4Matic+ कूपे को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज AMG CLE 53 कूपे 4.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटा है। भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज AMG CLE 53 आगामी 12 अगस्त को लॉन्च होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग कार के फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो कार में वर्टिकल स्लैट्स वाली पैनअमेरिकाना ग्रिल है जिसके दोनों ओर झुकी हुई एलईडी हेडलाइट्स हैं। उम्मीद के मुताबिक, इसका फ्रंट बंपर बड़े एयर डैम के साथ CLE कैब्रियोलेट की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखता है। वहीं, साइड में AMG CLE 53 कूपे के फ्लेयर्ड फेंडर डिजाइन की एक खासियत हैं। जबकि फ्रंट व्हील आर्च के पीछे एयर एग्जिट भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top